यात्री वाहनों की मार्च में बिक्री 9.96 प्रतिशत की वृद्धि

[email protected] । Apr 11 2017 1:29PM

घरेलू बाजार में मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री में 9.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इनकी संख्या 2,82,519 वाहन रही। मार्च 2016 में यह आंकड़ा 2,56,920 वाहन था।

घरेलू बाजार में मार्च में यात्री वाहनों की बिक्री में 9.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और इनकी संख्या 2,82,519 वाहन रही। मार्च 2016 में यह आंकड़ा 2,56,920 वाहन था। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.17 प्रतिशत बढ़कर 1,90,065 वाहन रही जो मार्च 2016 में 1,75,709 वाहन थी। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 9,15,199 वाहन रही जो पिछले साल मार्च की 9,46,754 मोटरसाइकिलों की बिक्री से 3.33 प्रतिशत कम है।

समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 14,71,576 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 14,67,710 इकाई थी। सियाम ने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में मार्च 2017 में 9.26 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 87,257 इकाई रही। इसके अलावा मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2016-17 में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 9.23 प्रतिशत बढ़कर 30,46,727 इकाई रही जो वित्त वर्ष 2015-16 में 27,89,208 वाहन थी। इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री 3.85 प्रतिशत बढ़कर 21,02,996 कार हो गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 20,25,097 का थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़