सैमसंग गैलेक्सी नोट-9 की भारत में कीमत 67,900 रुपये से शुरू

samsung-galaxy-note-9-starts-at-rs-67-900-in-india
[email protected] । Aug 10 2018 7:57PM

मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने प्रीमियम मोबाइल फोन ‘गैलेक्सी नोट-9’ को जल्द भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी। इसकी खुदरा कीमत 67,900 रुपये होगी।

न्यूयॉर्क। मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने प्रीमियम मोबाइल फोन ‘गैलेक्सी नोट-9’ को जल्द भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी। इसकी खुदरा कीमत 67,900 रुपये होगी। सैमसंग ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी नोट-9 के दो संस्करण उपलब्ध होंगे। इसमें 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 67,900 रुपये और 512 जीबी की कीमत 84,900 रुपये होगी।

कंपनी ने कल यहां बार्कलेज सेंटर में इस फोन का अनावरण किया। भारतीय बाजार में इसके इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है। कंपनी ने चुनिंदा बाजारों में इसे 24 अगस्त 2018 से उपलब्ध कराने की घोषणा की है। भारत में यह मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और मेटेलिक कॉपर रंग में उपलब्ध होगा।

भारती एयरटेल ने एक अलग बयान में कहा कि 128 जीबी वाले नोट-9 को उसके ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके लिए प्री-ऑर्डर 11 अगस्त से बुक किया जा सकता है। इसकी आपूर्ति 22 अगस्त, 2018 से शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़