Samsung और Facebook की हुई साझेदारी, अब घर बैठे नजदीकी रिटेलर्स से खरीदे स्मार्टफोन

samsung and facebook

सैमसंग इंडिया की अपने खुदरा दुकानदारों को डिजिटल बनाने के लिए फेसबुक के साथ साझेदारी की है।इस कार्यक्रम के तहत खुदरा दुकानदारों को फेसबुक के स्वामित्व वाली मोबाइल एप फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर उनकी ऑनलाइन मौजूदगी और पहचान बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

नयी दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने अपने खुदरा दुकानदारों को डिजिटल कारोबार के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए फेसबुक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक पहले चरण में फेसबुक और सैमसंग 800 से ज्यादा ऑफलाइन दुकानदारों को ऑनलाइन कारोबार करने का प्रशिक्षण दे चुके हैं। आने वाले हफ्तों में ऐसे और प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाना तय है। इस कार्यक्रम के तहत खुदरा दुकानदारों को फेसबुक के स्वामित्व वाली मोबाइल एप फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर उनकी ऑनलाइन मौजूदगी और पहचान बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों को बड़ी राहत, सरकार ने मार्च 2023 तक बढ़ायी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मोहनदीप सिंह ने कहा, ‘‘पिछले दो महीनों से अधिक अवधि में हमारा ध्यान ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक खुद को नए कारोबारी मॉडल में ढालने पर रहा। सामुदायिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने उत्पादों और सेवाओं की घर पर आपूर्ति करने की प्रणाली विकसित की है।’’ उन्होंने कहा कि फेसबुक के साथ साझेदारी के बाद बड़ी संख्या में मौजूद हमारे खुदरा दुकानदारों को ऑनलाइन कारोबार करने में व्यापक मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़