सैमसंग ने भारतीय बाजार में 44 नये टीवी पेश किए
सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने आज भारत में स्मार्ट टीवी के 44 नये माडल पेश किए जिनकी कीमत 24 लाख रुपये तक है। कंपनी ने पहली बार एक साथ इतने माडल पेश किए हैं।
सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने आज भारत में स्मार्ट टीवी के 44 नये माडल पेश किए जिनकी कीमत 24 लाख रुपये तक है। अपनी बाजार भागीदारी मजबूत बनाने की कोशिश कर रही कंपनी ने पहली बार एक साथ इतने माडल पेश किए हैं। टीवी बाजार में सैमसंग 31 प्रतिशत भागीदारी के साथ अग्रणी स्थिति में है। वह इस साल 35 प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है।
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स) राजीव भूटानी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम प्रीमियम टीवी खंड में पूरी तरह अग्रणी भूमिका का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हम बाजार से बेहतर दर से वृद्धि करते हुए इस कैलेंडर वर्ष के आखिर तक कुल टीवी खंड में 35 प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’ प्रीमियम श्रेणी में कंपनी की बाजार भागीदारी 46 प्रतिशत है और आज की पेशकश के साथ वह इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने आज एसयूएचडी रेंज में 49 से 88 इंच के नये टीवी पेश किए जिनकी कीमत 1.79 लाख रुपये से लेकर 23.99 लाख रुपये तक है। कंपनी ने सात टीवी जाय बीट रेंज में पेश किए हैं जिनका आकार 32 से 49 इंच का है और इनकी कीमत 27500 रुपये से 69500 रुपये है। कंपनी के बाकी उत्पाद स्मार्ट टीवी रेंज में हैं जिनकी स्क्रीन का आकार 32 से 88 इंच के बीच है। इनकी कीमत 34500 रुपये से 7.04 लाख रुपये के बीच है।
अन्य न्यूज़