भारतीय बाजार में आया अब तक सबसे महंगा टीवी, यह है खासियत

samsung-introduces-large-led-screen-price-rs-3-5-crore-to-12-crore
[email protected] । Dec 6 2019 11:25AM

भारतीय बाजार में सबसे महंगा टीवी आया है। सैमसंग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन द वॉल पेश की है। सैमसंग इंडिया ने बयान में कहा कि इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगातार लग्जरी का अनुभव चाहते हैं।उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी का लक्ष्य 2022 तक द वॉल की 200 इकाइयां बेचने का है।

नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने बृहस्पतिवार को अपना मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ‘द वॉल’ पेश किया। इसे 146 इंच, 219 इंच और 292 इंच की विशाल स्क्रीन के आकार में पेश किया गया, जिसकी कीमतें 3.5 करोड़ रुपये से 12 करोड़ रुपये है। 

इसे भी पढ़ें: एमजी मोटर ने लॉन्च की भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी- जेडएस ईवी

सैमसंग इंडिया ने बयान में कहा कि इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगातार लग्जरी का अनुभव चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि वह ‘द वॉल’ के लिए भारत में अत्यधिक अमीरों या एचएनआई को लक्ष्य करेगी। 

इसे भी पढ़ें: Kia Motors भारत में हर छह महीने में लॉन्च करेगी 1 नई कार

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी का लक्ष्य 2022 तक द वॉल की 200 इकाइयां बेचने का है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपक्रम कारोबार) पुनीत सेठी ने कहा कि 2022 तक हमें द वॉल से सात करोड़ डॉलर या 498 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़