खुशखबरी! सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतें घटाई, टीवी-फ्रिज सस्ता

Samsung lowers electronic goods prices, TV refrigerator cheaper
[email protected] । Jul 27 2018 3:20PM

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को देने के लिये उत्पादों की कीमतों में करीब आठ प्रतिशत की कमी की है। कंपनी ने आज यह बात कही।

नयी दिल्ली। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को देने के लिये उत्पादों की कीमतों में करीब आठ प्रतिशत की कमी की है। कंपनी ने आज यह बात कही। कंपनी ने बयान में कहा कि उत्पादों पर घटाई गई कीमत आज से प्रभावी हो रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस निर्णय से आगामी त्योहारी सीजन में उत्पादों की मांग बढ़ेगी। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) राजीव भुटानी ने कहा, "हम अपने सभी ग्राहकों को जीएसटी दर में कमी का पूर्ण लाभ (7.81 प्रतिशत से अधिक) देने को लेकर खुश हैं।"

कंपनी ने कहा कि वह सरकार के निर्णय का पूरी तरह से अनुपालन करने और उपभोक्तओं को लाभ देने के लिये तैयार है। पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद ने वैक्यूम क्लीनर, वॉशिंग मशीन, 27 इंच से छोटे टीवी, फ्रिज, पेंट, हैंड ड्रायर्स समेत 15 वस्तुओं पर जीएसटी की दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटी अधिसूचना के मुताबिक, नई दरें आज से लागू हैं। सैमसंग के अलावा एलजी , पैनासोनिक और गोदरेज कंज्यूमर ने भी उपभोक्ताओं को जीएसटी की कम की गयी दरों का लाभ देने के लिये कीमतों में 7 से 8 प्रतिशत की कमी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़