Samsung इस साल भारत में अपने नोएडा स्थित प्लांट में Laptop बनाना शुरू करेगी

samsung laptops
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भारत दौर पर आए रोह ने कहा, ‘‘ हम इस साल नोएडा कारखाने में लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करेंगे। तैयारियां जारी हैं।’’ रोह ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विनिर्माण आधार है। इसे राज्य और केंद्र सरकारों से विभिन्न स्तरों पर समर्थन मिला है।

गुरुग्राम। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की इस साल भारत में नोएडा स्थित अपने कारखाने में लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करने की योजना है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष तथा मोबाइल एक्सपीरियंस (एमएक्स) कारोबार के प्रमुख टी.एम. रोह ने भारत को अपना महत्वपूर्ण विनिर्माण आधार करार देते हुए पत्रकारों से कहा कि भारत में लैपटॉप के विनिर्माण की तैयारी जारी है। भारत दौर पर आए रोह ने कहा, ‘‘ हम इस साल नोएडा कारखाने में लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करेंगे। तैयारियां जारी हैं।’’ रोह ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विनिर्माण आधार है। इसे राज्य और केंद्र सरकारों से विभिन्न स्तरों पर समर्थन मिला है। 

कंपनी भारत में विनिर्माण को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करना जारी रखेगी। कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी एस24 श्रृंखला का स्मार्टफोन पेश किया है जिसमें कृत्रिम मेधा (एआई) क्षमता पर अधिक ध्यान दिया गया है। सैमसंग ने नोएडा कारखाने में गैलेक्सी एस24 का विनिर्माण करने की भी घोषणा की है। रोह ने कहा, ‘‘ नोएडा सैमसंग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण उत्पादन स्थान है। यह सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा आधार है। वैश्विक मांग के लिए संयंत्र का सर्वोत्तम इस्तेमाल करने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, जो अपरिवर्तित है वह यह कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण आधार है।’’ नोएडा कारखाने में फीचर फोन, स्मार्टफोन, वियरेबल तथा टैबलेट का उत्पदान पहले ही किया जा रहा है और अब कंपनी इस साल लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़