संग्राम सिंह इंडिफी टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष नियुक्त

sangram-singh-appointed-chairman-of-indifi-technologies
[email protected] । Sep 6 2019 5:33PM

इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने अपने मुख्य नेतृत्व को मजबूत बनाने के उद्देश्य से संग्राम सिंह को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. इंडिफी भले ही छोटे एवं मंझोले उपक्रमों (एसएमई) का वित्तपोषण करने वाली देश की अग्रणी ऋण प्रदाता कंपनी है, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकारियों को कंपनी में शामिल करना कारोबार जगत में वृद्धि की रफ़्तार को और तेज करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

नयी दिल्ली। इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने अपने मुख्य नेतृत्व को मजबूत बनाने के उद्देश्य से संग्राम सिंह को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. इंडिफी भले ही छोटे एवं मंझोले उपक्रमों (एसएमई) का वित्तपोषण करने वाली देश की अग्रणी ऋण प्रदाता कंपनी है, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकारियों को कंपनी  में शामिल करना कारोबार जगत में वृद्धि की रफ़्तार को और तेज करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। संग्राम सिंह अध्यक्ष होने  के नाते व्यापकता सुनिश्चित करने के लिए परिचालन को विस्तार देने तथा कारोबार की वृद्धि को तेज करने, मौजूदा श्रेणियों में मजबूती लाने तथा गहरी पैठ बनाने और भागीदारी तथा गठजोड़ बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा उन्हें उत्पाद तथा उपभोक्ता श्रेणियों में नये रास्ते खोलने के साथ ही नये क्षेत्रों में अवसरों की पहचान करने, आकलन करने और उसका लाभ उठाने की भी जिम्मेदारी दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बैंकों से ऋण की ब्याज दर को बाहरी मानक से जोड़ने का दिया निर्देश

संग्राम सिंह इंडिफी से जुड़ने से पहले एक्सिस बैंक की अनुषंगी फ्रीचार्ज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे. उन्होंने आईआईएम कलकत्ता से पढ़ाई की है और इससे पहले वह जीईएसबीआई, सिटी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बैंकिंग क्षेत्र के नामी संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं. बैंकिंग क्षेत्र में करीब दो दशक के उनके समृद्ध अनुभव को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष बनाना इंडिफी द्वारा ऐसे समय में उठाया गया शानदार कदम है जब कंपनी अपनी वृद्धि तथा बदलाव के अगले दौर में पहुँच रही है.

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों और विधायकों के बाद अब अपनी ही सरकार के खिलाफ मैदान में कूदे ज्योतिरादित्य सिंधिया

इंडिफी के अध्यक्ष संग्राम सिंह ने कंपनी की वृद्धि की यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होने के नाते एसएमई पारिस्थितिकी की वृद्धि महत्वपूर्ण है. छोटे कारोबार की श्रेणी (छोटे उपक्रम) वित्तीय सेवाओं विशेषकर ऋण की उपलब्धता के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण अवसर मुहैया कराती है. छोटी कंपनियों द्वारा प्रौद्योगिकी को अपनाने में तेजी के कारण उत्पाद, वितरण तथा ऋण क्षेत्र में नवोन्मेष को आगे बढाने के लिए डेटा और प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाने का अनोखा अवसर तैयार हो रहा है. मैं इस गठजोड़ को लेकर उत्साहित हूँ और अपने कारोबारी भागीदारों तथा उपभोक्ताओं के लिए नवोन्मेषी समाधान लाने के लिए इंडिफी के साथ काम करने को उत्सुक हूँ.”

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था पर छाया संकट, छोटे कारोबारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

इंडिफी के सीईओ एवं सह संस्थापक आलोक मित्तल ने इस नियुक्ति के बारे में कहा, “इंडिफी में हम देश के लाखों छोटे उपक्रमों के लिए ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने तथा वृद्धि के अवसरों को भुनाने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें यकीन है कि इस क्षेत्र में संग्राम के समृद्ध अनुभव से हमें बेहतर प्रदर्शन वाली संस्कृति तैयार करने, बाजार की अग्रणी श्रेणियों को हथियाने के लिए टीम को अधिक उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित करने और बाजार को सबसे पहले समाधान मुहैया कराने में मदद मिलेगी. संग्राम टीम के लिए मूल्यवान योगदान साबित होंगे और हमारे पुराने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने तथा हम सभी के लिए मील के नये पत्थर तैयार करने में मददगार होंगे. हम तहे दिल से कंपनी में उनका स्वागत करते हैं.”

इसे भी पढ़ें: कारोबार, रोजगार और उत्पादन में मंदी का असर, PMI में आई भारी गिरावट

इंडिफी ने अपनी शुरुआत के बाद महज साढ़े तीन साल में ही 20 से अधिक ऋणदाताओं तथा 80 से अधिक भागीदारों के सघन नेटवर्क का सक्रियता से लाभ उठाते हुए 200 से अधिक शहरों में सफलतापूर्वक 15 हजार से अधिक ऋण का वितरण किया है. संग्राम सिंह जैसे क्षेत्र के वरिष्ठ को कंपनी में शामिल कर इंडिफी ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है क्योंकि कंपनी एसएमई को ऋण समाधान मुहैया कराना जारी रखते हुए देश में सही मायनों में वित्तीय समावेश की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

इंडिफी टेक्नोलॉजीज के बारे में:

इंडिफी टेक्नोलॉजीज गुड़गांव स्थति एक प्लेटफ़ॉर्म है, जो छोटे उपक्रमों को ऋण वित्तपोषण मुहैया कराती है. कंपनी का लक्ष्य ऋण की उपलब्धता तथा ऋण के प्रसंस्करण की सहूलियत एवं गति का अनुभव कर्जदारों के लिए बेहतर बनाना है. इंडिफी टेक्नोलॉजीज देश में एमएसएमई वित्तपोषण की उपलब्धता को विस्तृत करने के विचार को लेकर बनायी गयी है और वित्तपोषण की निर्बाध उपलब्धता की तलाश करने वाले स्टार्टअप और छोटे उपक्रमों के लिए अग्रणी प्लेटफ़ॉर्म बनकर उभरी है. इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने एमएसएमई के लिए उपयुक्त ऋण उत्पाद तैयार कर औपचारिक ऋण का दायरा विस्तृत किया है, जोखिम के आकलन के मानक को बेहतर बनाया है और एमएसएमई की आपूर्ति श्रृंखला की जुड़ी कड़ियों का फायदा उठाया है. इंडिफी टेक्नोलॉजीज इस तरह के एमएसएमई को ऋण मुहैया कराने में सक्षम बनाने के लिए दर्जनों बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ काम करती है. इंडिफी टेक्नोलॉजीज अभी अपने नवोन्मेषी ऋण उत्पादों के जरिये 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा उपलब्ध कराती है.

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़