सारस छोटे यात्री विमान का तीन साल में होगा वाणिज्यिक उपयोग: हर्षवर्द्धन

saras-small-passenger-aircraft-will-be-in-commercial-use-in-3-years-says-harsh-vardhan
[email protected] । Aug 14 2018 8:54AM

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि छोटे यात्री विमान के विनिर्माण से जुड़ी महत्वाकांक्षी सारस परियोजना को पटरी पर लाया गया है और उड़ान योजना के तहत अगले तीन साल में इसका वाणिज्यिक उपयोग शुरू किया जाएगा।

बेंगलुरू। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि छोटे यात्री विमान के विनिर्माण से जुड़ी महत्वाकांक्षी सारस परियोजना को पटरी पर लाया गया है और उड़ान योजना के तहत अगले तीन साल में इसका वाणिज्यिक उपयोग शुरू किया जाएगा। एक हादसे के बाद यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गयी थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने हर्षवर्द्वन ने नेशनल एयरोनोटिक्स लि. में यूएवी डिजाइन और एकीकरण केंद्र के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा कि वाणिज्यिक सुधार और क्रियान्वन प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा, ‘हादसे के बाद परियोजना रोक दी गयी थी लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है और उड़ानों का परीक्षण जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘अगले तीन साल में 19 सीटों वाले विमान का उपयोग वाणिज्यिक मकसद से किया जाएगा।’ यह विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘उड़ान’ के लिये उपयोगी होगा। इससे कई ऐसे हवाईअड्डों को परिचालन में लाया जा सकेगा जो बंद पड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि छह मार्च, 2009 को स्वदेश में निर्मित हल्के परिवहन विमान का नमूना (प्रोटोटाइप-2) शहर के बाहरी इलाके बिडदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दो विंग कमांडर और स्क्वैड्रन लीडर की मौत हो गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़