एसबीआई कार्ड को 2018-19 में 40% की दर से वृद्धि की उम्मीद

SBI Card looks to grow at 40% in FY19
[email protected] । May 17 2018 8:28AM

क्रेडिट कार्ड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एसबीआई कार्ड को चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 40% वृद्धि की उम्मीद है। इसकी प्रमुख वजह कार्ड जारी करने और कुल खर्च में बढ़ोत्तरी होना है।

मुंबई। क्रेडिट कार्ड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एसबीआई कार्ड को चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 40% वृद्धि की उम्मीद है। इसकी प्रमुख वजह कार्ड जारी करने और कुल खर्च में बढ़ोत्तरी होना है। फरवरी में कंपनी के कार्ड धारकों की संख्या 60 लाख पार कर गई थी। एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि ‘हम सालाना आधार पर 40% की दर से वृद्धि कर रहे हैं। यह कार्ड उद्योग की 20-25% की वृद्धि दर से कहीं आगे है।

हमें उम्मीद है कि इस साल भी हम सालाना आधार पर 40% की दर से वृद्धि दर्ज करेंगे। प्रसाद के अनुसार कंपनी ने कार्ड जारी करने और उसके कार्ड से खर्च की जाने वाली कुल राशि, दोनों तरह से बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है। वित्त वर्ष 2017-18 में कार्ड जारी करने के मामले में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 16.7% रही जो 2016-17 में 15% थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़