एसबीआई कार्ड अन्य बैंकों के साथ करेगा सह-ब्रांडिंग
भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी एसबीआई कार्ड उन अन्य बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड की ब्रांडिंग करेगा जिनके पास इस संबंध में पर्याप्त ढांचागत सुविधा नहीं है।
कोलकाता। भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी एसबीआई कार्ड उन अन्य बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड की ब्रांडिंग करेगा जिनके पास इस संबंध में पर्याप्त ढांचागत सुविधा नहीं है। एसबीआई कार्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय जसुजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम क्रेडिट कार्ड की सह-ब्राडिंग के लिये कई अन्य बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ये बैंक सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र दोनों क्षेत्र के हैं।’’
उन्होंने कहा कि एसबीआई कार्ड एक अलग कंपनी है, वह अन्य बैंकों के साथ सह-ब्रांडिंग के लिये सक्षम है जबकि अन्य के पास ऐसा नहीं है क्योंकि वे अपने क्रेडिट कार्ड इकाई के जरिये काम करते हैं। एसबीआई कार्ड पहले ही करूड़ वैश्य बैंक, महाराष्ट्र बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, फेडरल बैंक तथा लक्ष्मी विलास बैंक के साथ पहले ही सह-ब्रांडिंग कर चुका है। जसुजा ने कहा कि एसबीआई कार्ड में शेयरधारक जीई इस साल सितंबर या अक्तूबर से बाहर हो जाएगी।उन्होंने कहा कि एसबीआई एलिट क्रेडिट कार्य की शुरूआत के साथ एसबीआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या 37.5 लाख है और चालू वित्त वर्ष में 10 लाख ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य है।
अन्य न्यूज़