एसबीआई जनरल का शुद्ध लाभ तीन गुणा बढ़कर 396 करोड़ रुपये

SBI General posts net profit of Rs 396 crore for FY18 on one-time gain
[email protected] । May 9 2018 9:59AM

भारतीय स्टेट बैंक की साधारण बीमा कंपनी एसबीआई जनरल को वित्तीय वर्ष 2017-18 में 396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पिछले वर्ष के मुकाबले उसे मुनाफे में तीन गुणा वृद्धि दर्ज की गई है।

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक की साधारण बीमा कंपनी एसबीआई जनरल को वित्तीय वर्ष 2017-18 में 396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पिछले वर्ष के मुकाबले उसे मुनाफे में तीन गुणा वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2016-17 में कंपनी को 153 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था। कंपनी को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान पहली बार 32 करोड़ रुपये का अंडरराइटिंग मुनाफा हुआ जबकि इससे पिछले वर्ष इस मद में उसे 197 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017- 18 में कंपनी का सकल रिटर्न प्रीमियम 36 प्रतिशत बढ़कर 3,553 करोड़ रुपये हो गया। यह प्रीमियम इससे पिछले साल 2,607 करोड़ रुपये रहा था।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पी महापात्र ने कहा कि हमारा हमेशा से ही यह मानना रहा है कि किसी भी बीमा कंपनी की वास्तविक सफलता उसके अंडरराईटिंग मुनाफे में होती है, ‘‘हम इस दिशा में बढ़े हैं, इसे देखकर हम उत्साहित हैं। क्षेत्र में नई कंपनी होने के बावजूद हमने निम्न नुकसान अनुपात रिकार्ड किया है साथ ही अपने संचालन खर्चों को भी कम किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़