एसडीएमसी ने अटल जन आहार एक नयी योजना शुरु की

SDMC launches Atal Jan Aahar Yojana to provide meal at Rs 10

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने गरीब तबके के लोगों के लिये एक नयी योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हें दिन में निकाय संस्था के स्टॉल से सिर्फ 10 रुपये में खाना मिल सकेगा।

नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने गरीब तबके के लोगों के लिये एक नयी योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हें दिन में निकाय संस्था के स्टॉल से सिर्फ 10 रुपये में खाना मिल सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंदों को भरपेट पोषक आहार उपलब्ध कराने के मकसद से चरणबद्ध तरीके से अटल जन आहार योजना शुरू की गयी है। योजना की शुरुआत दक्षिण दिल्ली के पांच विभिन्न स्थानों पर मौजूद एसडीएमसी के स्टॉल से की गयी।

एसडीएमसी के एक बयान के अनुसार खाने के मेन्यू में पूरी, चपाती, चावल, राजमा, सब्जी, छोले और हलवा शामिल किया गया है। यह खाना हर दिन सुबह 11 बजे से दिन में दो बजे तक सिर्फ 10 रुपये में उपलब्ध होगा। दक्षिण दिल्ली की महापौर कमलजीत सहरावत ने निकाय संस्था की स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता एवं विपक्ष के नेता रमेश मटियाला के साथ नजफगढ़ क्षेत्र के तहत मटियाला चौक से योजना की शुरुआत की। कमलजीन ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में किये गये एक अहम वादे को सुशासन दिवस पर पूरा किया जा रहा है।

इस दौरान सदन की नेता शिखा राय ने नयी दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रीन पार्क में एक स्टॉल पर भोजन वितरित किया। बहरहाल उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने भी इसी तर्ज पर शालीमार बाग में एक आरंभिक परियोजना की शुरुआत की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़