कारोबारी सदस्यों की तकनीकी गड़बड़ी के समय निवेशकों को राहत दिलाएगा सेबी का मंच

SEBI
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद निवेशक जोखिम कटौती पहुंच (आईआरआरए) मंच को पेश करने का फैसला किया है। मंच को चालू करने के लिए अगले साल एक अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

अब कारोबारी सदस्यों के मंच पर तकनीकी खामियों की वजह से निवेशकों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों और निपटान निगमों से निवेशकों की मदद के लिए एक मंच तैयार करने को कहा। यह मंच कारोबारी सदस्यों की तरफ से सेवाओं में व्यवधान की स्थिति में निवेशकों की मदद करेगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद निवेशक जोखिम कटौती पहुंच (आईआरआरए) मंच को पेश करने का फैसला किया है। मंच को चालू करने के लिए अगले साल एक अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

यह कदम ट्रेडिंग सदस्यों (टीएम) की प्रणाली में गड़बड़ियों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है। कारोबारी सदस्यों के मंच पर तकनीकी गड़बड़ी होने पर जो निवेशक ‘ट्रेडिंग’ उद्देश्य से पैसा लगाये होते हैं, उन्हें खासकर बाजार में उतार-चढ़ाव होने पर उसे उपयुक्त समय पर बंद करने यानी उससे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता। सेबी ने शुक्रवार को एक परिपत्र में कहा कि शेयर बाजार आईआरआरए सेवा प्रदान करने के लिए एक संयुक्त मंच विकसित करेंगे ताकि निवेशकों को टीएम द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्रेडिंग सेवाओं के व्यवधान के मामले में ‘खुली स्थिति’ (शेयर में कारोबार के दौरान लगाया गया पैसा) को बंद करने/या लंबित आदेशों को रद्द करने का अवसर प्रदान किया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़