सेबी ने लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज के सात निदेशकों पर लगाया प्रतिबंध

Sebi bans Lokmangal Agro Industries, 7 directors from mkts
[email protected] । May 17 2018 10:50AM

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज और उसके सात निदेशकों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार से चार साल का प्रतिबंध लगाया है।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज और उसके सात निदेशकों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार से चार साल का प्रतिबंध लगाया है। साथ ही कंपनी को निवेशकों से अवैध रुप से जुटाया गया धन वापस करने के लिए भी कहा है। सेबी के आदेश के अनुसार जिन निदेशकों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें स्मिता सुभाष देशमुख, वैजनाथ नागप्पा लातुरे, आडंबर संदीपन देशमुख, शाहजी गुलचंद पवार, गुर्राना अप्पारा तेली, महेश सतीशचंद्र देशमुख और पराग सुरेश पटेल शामिल हैं।

आदेश के अनुसार कंपनी ने 2009-10 से 2011-12 के बीच 4,751 निवेशकों से 74.82 करोड़ रुपये जुटाए। यह सेबी के नियमों का उल्लंघन है। इसलिए उसने 15% वार्षिक ब्याज के साथ कंपनी को निवेशकों का यह धन लौटाने का निर्देश दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़