सेबी ने स्वस्थ बाजार संहिता पर समिति को किया पुनर्गठित

नयी दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने स्वस्थ बाजार संहिता संबंधी समिति का पुनर्गठन किया है। यह समिति सेबी को एल्गोरिद्म कारोबार के नियमों को मजबूत करने तथा बाजार की निगरानी सुधारने के उपायों के बारे में सलाह देती है। पूर्व विधि सचिव टी के विश्वनाथन इस समिति के अध्यक्ष हैं। उनके अलावा समिति में 14 अन्य सदस्य हैं। ये सदस्य शीर्ष शेयर बाजारों के वरिष्ठ कार्यकारी एवं सरकारी प्रतिनिधि हैं।
समिति के सदस्यों में बंबई शेयर बाजार के आशीष कुमार चौहान, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के विक्रम लिमये, आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनुप बागची, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के कंट्री हेड काकू नखाटे, केपीएमजी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक मिलिंद बार्वे शामिल हैं। सेबी ने इस साल अगस्त में यह समिति गठित की थी।
अन्य न्यूज़