सेबी ने विजयवाड़ा में खोला स्थानीय कार्यालय

sebi-opens-local-office-in-vijayawada
[email protected] । Nov 10 2018 6:05PM

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को यहां अपना स्थानीय कार्यालय खोला। सेबी ने निवेशकों तथा दलालों के लिये भौतिक उपलब्धता को विस्तृत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

विजयवाड़ा। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को यहां अपना स्थानीय कार्यालय खोला। सेबी ने निवेशकों तथा दलालों के लिये भौतिक उपलब्धता को विस्तृत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। यह नया कार्यालय पूरे आंध्र प्रदेश राज्य का न्यायाधिकार क्षेत्र देखेगा। पड़ोसी राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पहले से ही सेबी का स्थानीय कार्यालय है।

सेबी ने नये कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बयान में कहा कि विजयवाड़ा कार्यालय के क्रियाकलापों में सूचीबद्ध कंपनियों एवं दलालों के खिलाफ निवेशकों की चिंताओं के निवारण की सुविधा शामिल होगी। इसके अलावा इसमें निवेश की जागरूकता बढ़ाना तथा राज्य में वित्तीय साक्षरता भी शामिल होगी। मुंबई में मुख्यालय के अलावा सेबी के नयी दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इनके अलावा बेंगलुरू, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, रांची, चंडीगढ़, लखनऊ, देहरादून, जयपुर, इंदौर, रायपुर, पणजी, शिमला और जम्मू में इसके स्थानीय कार्यालय भी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़