SEBI ने KJMC म्यूचुअल फंड का पंजीकरण निरस्त किया

SEBI registers registration of KJMC Mutual Fund
[email protected] । Jun 21 2018 9:52AM

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने केजेएमसी म्यूचुअल फंड का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। कंपनी से आग्रह मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।

नयी दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने केजेएमसी म्यूचुअल फंड का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। कंपनी से आग्रह मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने केजेएमसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी को म्यूचुअल फंड के लिये संपत्ति प्रबंधन कंपनी के तौर पर काम करने के लिये दी गई मंजूरी को भी वापस ले लिया है। सेबी ने पिछले महीने ही जेपी मोर्गन म्यूचुअल फंड का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी समाप्त कर दिया। इसकी म्यूचुअल फंड योजनाओं के एडलवेईस म्यूचुअल फंड को स्थानांतरित कर दिये जाने के बाद यह कदम उठाया गया।

 सेबी ने जेपी मोर्गन एसेट मैनेजमेंट कंपनी , इंडिया को जेपी मोर्गन म्यूचुअल फंड के लिये संपत्ति प्रबंधन कंपनी के तौर पर काम करने के लिये दी गई मंजूरी को भी निरस्त कर दिया। सेबी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है , केजेएमसी म्यूचुअल फंड से मिले आवेदन के बाद नियामक ने 20 जून को जारी पत्र के जरिये केजेएमसी म्यूचुअल फंड के पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही नियमक ने केजेएमसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी को म्युचुअल फंड के लिये संपत्ति प्रबंधन कंपनी के तौर पर काम करने के लिये दी गई मंजूरी को भी वापस ले लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़