सुरक्षा खतरों के खिलाफ सेबी ने ली चौकसी, एजेंसी की सेवाएं लेने की योजना

sebi-will-use-agency-services-to-deal-with-security-risks
[email protected] । Sep 29 2019 4:42PM

सेबी ने एजेंसी की नियुक्ति को इच्छुक पक्षों से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है। सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे में नेटवर्किंग प्रणाली, सुरक्षा उपकरण, सर्वर और डाटाबेस आता है। सेबी ने कहा कि चुनी गई एजेंसी का काम नियामक के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे पर खतरे और संवेदनशीलता का आकलन करना और उससे बचाव के उपाय करना होगा।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने समूचे सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे में सुरक्षा खामियों की पहचान और ऐसे जोखिमों से निपटने के उपाय सुझाने को एक एजेंसी की सेवाएं लेने की योजना बनाई है। पिछले कुछ साल से नियामक बाजार में आए प्रौद्योगिकी बदलाव से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने को प्रौद्योगिकी पर बड़ा दांव लगा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिये खुलासा नियमों में खामियों पर कड़े नियम बनाये

सेबी ने एजेंसी की नियुक्ति को इच्छुक पक्षों से रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया है। सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे में नेटवर्किंग प्रणाली, सुरक्षा उपकरण, सर्वर और डाटाबेस आता है। सेबी ने कहा कि चुनी गई एजेंसी का काम नियामक के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे पर खतरे और संवेदनशीलता का आकलन करना और उससे बचाव के उपाय करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिये खुलासा नियमों में खामियों पर कड़े नियम बनाये

नियामक ने कहा कि बोली लगाने वाले आवेदक के भारत में पंजीकृत कार्यालय होना चाहिए। साथ ही यहां उसके परिचालन के कम से कम तीन साल पूरे होने चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाली कंपनी आईटी सुरक्षा उत्पाद बेचने के कारोबार से जुड़ी नहीं होनी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़