इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुरक्षा सबसे जरूरी : पवन मुंजाल

Pawan Munjal
Google Creative Commons.

कंपनी के सीईओ ने कहा, ‘‘बिना किसी संदेह के विद्युतीकरण उद्योग के लिए आगे का रास्ता है। कई कंपनियां पहले ही इस क्षेत्र में उतर चुकी है। मेरा मानना है कि ईवी भविष्य का वाहन होगा और देश इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

नयी दिल्ली| दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ईवी विनिर्माताओं को ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए जो टिकाऊ होने के साथ-साथ ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप हों।

मुंजाल ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वाहन उद्योग विद्युतीकरण की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में बुनियादी ढांचे और बिजली की उपलब्धता, पारिस्थितिकी तंत्र, सरकारी सब्सिडी और ईवी कचरे का निपटान भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं।

कंपनी के सीईओ ने कहा, ‘‘बिना किसी संदेह के विद्युतीकरण उद्योग के लिए आगे का रास्ता है। कई कंपनियां पहले ही इस क्षेत्र में उतर चुकी है। मेरा मानना है कि ईवी भविष्य का वाहन होगा और देश इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़