शुरूआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, 37,606.58 अंक पर हुआ बंद

Sensex and Nifty finished with healthy gains
[email protected] । Jul 31 2018 4:55PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती गिरावट से उबर कर अंत में 112.18 अंक की बढ़त के साथ 37,606.58 के साथ नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती गिरावट से उबर कर अंत में 112.18 अंक की बढ़त के साथ 37,606.58 के साथ नई ऊंचाई पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, इन्फोसिस और हीरो मोटो कार्प में बाद में की गयी लिवाली से बाजार में तेजी आयी। यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स में तेजी आयी है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.95 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,356.50 अंक पर बंद हुआ।

यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में तेजी आयी। कारोबारियों के अनुसार रुपये की विनिमय दर में सुधार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा प्रमुख कंपनियों के उत्साहजनक वित्तीय परिणाम से शेयर बाजारों में तेजी आयी। रिजर्व बैंक की कल पेश होने वाली मौद्रिक नीति से पहले निवेशक सतर्क नजर आये।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही। कंपनी का शेयर 3.14 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 1,185.85 पर बंद हुआ। आज की बढ़त के साथ बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए आरआईएल देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है। हीरो मोटो कार्प में 2.77 प्रतिशत तथा एचयूएल में 2.52 प्रतिशत की मजबूती आयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़