एक्जिट पोल के संकेतों से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 216 अंक उछला

Sensex closes 216 points higher at 33,462, Nifty at 10,333 on BJP win in Himachal Pradesh, Gujarat exit polls

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीतने के संकेत से घरेलू बाजारों में तेजी रही।

मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीतने के संकेत से घरेलू बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और आज 216 अंक चढ़ गया। सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा एक एक कर भाजपा की जीत के संकेत देने से उत्साहित होकर बाजार ने कारोबार की धमाकेदार शुरूआत की। हालांकि कारोबार के दौरान निवेशकों द्वारा मतगणना का इंतजार करने के निर्णय से तेजी पर कुछ लगाम लगी। दोनों राज्यों के मतदान की गणना 18 दिसंबर को होने वाली है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.27 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 33,462.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 33,621.96 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.15 अंक यानी 0.79 प्रतिशत सुधर कर 10,333.25 अंक पर पहुंच गया। विदेशी विनिमय बाजार में रुपया भी सकारात्मक माहौल से डॉलर के मुकाबले तीन महीने के उच्चतम स्तर 64.01 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शेयर बाजारों को इससे भी समर्थन मिला।यह लगातार दूसरा ऐसा सप्ताह है जब घरेलू बाजार कुल मिला कर मजबूती में बंद हुआ है।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 212.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत तथा निफ्टी 67.60 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़त में रहा। बीएसई के अलग अलग खंड के शेयरों में धातु, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, वाहन, पूंजीगत वस्तुएं और बैंकिंग के शेयरों में आज 2.82 प्रतिशत तक की तेजी रही। पिछले दो कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 410 अंक और निफ्टी 140 अंक चढ़ा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘एक्जिट पोल में बताया गया कि दोनो राज्यों में भाजपा स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली है, इससे शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में ही चढ़ गये। बाद में निवेशकों के अंतिम परिणाम का इंतजार करने के निर्णय से तेजी थमी।’’ संसद सत्र शुरू होने के कारण दिवाला एवं शोधन संहिता पर कुछ सकारात्मक प्रगति की उम्मीद में बैंकिंग समूह के शेयर मजबूत हुए। शनिवार को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक ने भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ायी।

प्रारंभिक आंकड़ों में कल विदेशी निवेशकों द्वारा 232.17 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद करने से भी धारणा मजबूत रही। इस सप्ताह की शुरूआत में जारी सुस्त वृहदआर्थिक आंकड़े, यूरोप समेत एशियाई बाजारों में नरमी तथा अमेरिका में करों में कटौती के प्रस्ताव से हलकान वॉल स्ट्रीट घरेलू बाजार में कारोबारियों को रोकने में असफल रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 3.56 प्रतिशत तेज हुआ।

कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स और बजाज ऑटो भी बढ़त में रहे। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप भी क्रमश: एक प्रतिशत और 1.38 प्रतिशत मजबूत हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़