सेंसेक्स कंपनियों का लाभ पहली तिमाही में दो प्रतिशत घट सकता है

[email protected] । Jul 6 2016 5:26PM

बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का लाभ 2016-17 की पहली तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दो प्रतिशत घट सकता है।

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का लाभ 2016-17 की पहली तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दो प्रतिशत घट सकता है। दूरसंचार, ऊर्जा, वाहन और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों की अगुवाई में यह गिरावट आ सकती है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक बीएसई-30 सूचकांक में शामिल कंपनियों का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दो प्रतिशत कम रह सकता है जबकि पिछली तिमाही की तुलना में इसमें छह प्रतिशत गिरावट आ सकती है।

हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार जून 2016 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान उर्जा क्षेत्र की कंपनियों को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य कंपनियों का कुल लाभ एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले मामूली रूप से 0.9 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। हालांकि, इससे पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 6.8 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। रपट में कहा गया, ‘‘बीएसई-30 सूचकांक की कंपनियों का लाभ सालाना आधार पर दो प्रतिशत और पिछली तिमाही के मुकाबले छह प्रतिशत घट सकता है।’’

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज द्वारा संकलित आंकड़े के मुताबिक बीएसई-30 सूचकांक में शामिल दूसंचार कंपनियों की लाभ 28.2 प्रतिशत घटेगा जबकि ऊर्जा क्षेत्र में 13 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। इनके अलावा वाहन कंपनियों का लाभ 11.2 प्रतिशत जबकि बैंकिंग कंपनियों का लाभ 10.4 प्रतिशत घट सकता है। इसके विपरीत यूटिलिटी क्षेत्र की कंपनियों का लाभ 26.8 प्रतिशत और फार्मा कंपनियों का लाभ 23.6 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़