शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 35,000 अंक के पार

Sensex crosses 35,000 mark for the third consecutive day
[email protected] । Apr 30 2018 5:22PM

बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35,000 अंक के पार निकलकर 35,160 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35,000 अंक के पार निकलकर 35,160 अंक पर पहुंच गया। यह इसका करीब तीन महीने का उच्चस्तर है। कंपनियों के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा मजबूत हुई। रिजर्व बैंक द्वारा बाह्य वाणिज्यिक कर्ज ( ईसीबी ) नीति को उदार करने और कुछ अन्य सकारात्मक कारकों से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,700 अंक के स्तर को पार कर गया। 

केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को ईसीबी नीति को सरल करते हुए इसमें और क्षेत्रों को शामिल किया है। इससे भारतीय उद्योग जगत को विदेशी ऋण आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। पिछले सप्ताह उत्तर - दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक शिखर बैठक के बाद अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। शुरूआती कारोबार में यूरोपीय बाजार की ऊपर चल रहे थे। ब्रोकरों का कहना है कि कंपनियों के जनवरी - मार्च तिमाही के परिणाम उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 35,000 अंक के स्तर को छूने के बाद 35,213.30 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 190.66 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,160.36 अंक पर बंद हुआ। यह एक फरवरी के बाद सेंसेक्स का उच्चस्तर है। उस दिन सेंसेक्स 35,906.66 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 47.05 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,739.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,759 से 10,704.60 अंक के दायरे में रहा। 

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 633.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 759.21 करोड़ रुपये की बिकवाली की। कल ‘महाराष्ट्र दिवस’ पर बाजारों में अवकाश रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़