मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 153 अंक टूटा

[email protected] । Jun 23 2017 5:00PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआत में तेजी की धारणा के साथ खुला पर यह तेजी कायम नहीं रही और अंतत: यह 153 अंक की गिरावट के साथ 31,138.21 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआत में तेजी की धारणा के साथ खुला पर यह तेजी कायम नहीं रही और अंतत: यह 153 अंक की गिरावट के साथ 31,138.21 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 9,600 अंक के नीचे बंद हुआ। लंबे सप्ताहांत के कारण निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स कुल मिला कर 81.81 अंक या 0.26 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 13.10 अंक या 0.13 प्रतिशत कमजोर हुआ।

ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार को बाजार बंद रहेगा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 75 अंक से अधिक मजबूत हुआ और एक समय 31,365.39 तक चला गया लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 31,110.39 अंक तक चला गया। अंत में यह 152.53 अंक की गिरावट के साथ 31,138.21 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में गुरुवार को 7.10 अंक की मामूली तेजी आयी थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.05 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,574.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,647.65 से लेकर 9,565.30 अंक के दायरे में रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़