शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 159 अंक गिरा

Sensex down 159 points in early trade
[email protected] । Jul 2 2018 1:02PM

विदेशी निवेशकों की निरंतर पूंजी निकासी के बीच चुनिंदा क्षेत्रों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 122 अंक चढ़कर खुलने के बाद 159 अंक गिर गया।

मुंबई। विदेशी निवेशकों की निरंतर पूंजी निकासी के बीच चुनिंदा क्षेत्रों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 122 अंक चढ़कर खुलने के बाद 159 अंक गिर गया। अमेरिका एवं उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव जारी रहने के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट रही। व्यापार मोर्चे पर टकराव को लेकर निवेशकों में चिंता है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 158.93 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 35,264.55 अंक पर रहा। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 385.84 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती दौर में 51.75 अंक यानी 0.48 प्रतिशत गिरकर 10,662.55 अंक पर रहा। निफ्टी 10,700 अंक के स्तर के नीचे आ गया।

ब्रोकरों ने कहा कि निरंतर पूंजी निकासी के बीच सकारात्मक रुख के नदारद रहने से बाजार में धारणा कमजोर बनी हुयी है। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 157.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,262.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 0.48 प्रतिशत जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.13 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 0.23 प्रतिशत चढ़कर 0.23 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़