कमजोर मांग से सोना 400 रुपये टूटा, चांदी की चमक भी घटी

sensex-down-400-pts-on-weak-global-cues
[email protected] । Jul 12 2019 4:57PM

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों को आज कुछ समर्थन मिला। इसकी वजह यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन तय मात्रा के मुताबिक कृषि उत्पादों की खरीद नहीं कर रहा है।

नयी दिल्ली। स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 400 रुपये टूटकर 35,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, वैश्विक बाजारों में सोने की चमक बढ़ी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से चांदी भी 125 रुपये टूटकर 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,409.40 डॉलर प्र्रति औंस तथा चांदी भी बढ़त के साथ 15.21 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों को आज कुछ समर्थन मिला। इसकी वजह यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन तय मात्रा के मुताबिक कृषि उत्पादों की खरीद नहीं कर रहा है। पटेल ने कहा कि चीन के निराशाजनक व्यापार आंकड़ों के बाद सोने की कीमतों को कुछ समर्थन मिल सकता है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 400-400 रुपये टूटकर क्रमश: 35,400 रुपये और 35,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

इसे भी पढ़ें: ग्रीन कार्ड के लिए भारतीयों का दशकों लंबा इंतजार क्या वाकई खत्म हो गया है ?

आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,400 रुपये प्रति इकाई पर कायम रही। बृहस्पतिवार को सोना 930 रुपये टूटा था। चांदी हाजिर 125 रुपये के नुकसान से 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 177 रुपये के नुकसान से 38,179 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। चांदी सिक्का लिवाल 81,000 रुपये और बिकवाल 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़