उतार-चढ़ाव के साथ खुला शेयर बाजार, IT और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी

Sensex ends up 1,000 pts, Nifty above 17,450

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इसके बाद डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टीसीएस और टाइटन के शेयर घाटे में चल रहे थे।

मुंबई। निवेशकों के जोखिम वाली संपत्तियों के बेचने के साथ बृहस्पतिवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सूचकांक 200 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला, लेकिन जल्द ही नकारात्मक हो गया और शुरुआती सौदों में 38.52 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,611.16 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 17.60 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,452.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इसके बाद डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टीसीएस और टाइटन के शेयर घाटे में चल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: क्यों कम हो रहे हैं बाजार में 2000 के नोट, सरकार ने राज्यसभा में बतायी वजह

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,016.03 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 58,649.68 पर और निफ्टी 293.05 अंक या 1.71 प्रतिशत चढ़कर 17,469.75 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने बुधवार को 579.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, सियोल और हांगकांग मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो नुकसान में था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़