सेंसेक्स में लगातार नौवें दिन गिरावट, 372 अंक टूटा

sensex-falls-for-the-ninth-straight-day-372-points-broken
[email protected] । May 13 2019 5:37PM

कारोबार के शुरुआती दौर में सीमित दायरे में रहने के बादबीएसई का 30- शेयरों पर आधारित सूचकांक अंतिम घंटे में तेजी से लुढ़कता हुआ 372.17 अंक यानी 0.99 प्रतिशत घटकर 37,090.82 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार नौवें कारोबारी दिन गिरावट का रुख रहा।आखिरी दौर की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 372 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक टूट गये।  कारोबार के अंतिम समय में आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे अधिक वजन रखने वाले शेयरों में बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स तेजी से नीचे आ गया। प्रतिशत की यदि बात की जाये तो सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में 9.39 प्रतिशत की दर्ज की गई। कारोबार के दौरान इसमें 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स में वजन रखने वाले अन्य शेयरों में यस बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक प्रमुख रहे जिनके शेयरों में 5.58 प्रतिशत तक की गिरावट रही। 

कारोबार के शुरुआती दौर में सीमित दायरे में रहने के बादबीएसई का 30- शेयरों पर आधारित सूचकांक अंतिम घंटे में तेजी से लुढ़कता हुआ 372.17 अंक यानी 0.99 प्रतिशत घटकर 37,090.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन में यह ऊंचे में 37,583.57 अंक और नीचे में 36,999.84 अंक तक गया। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी कारोबार की समाप्ति पर 130.70 अंक यानी 1.16 प्रतिशत घटकर 11,148.20 अंक पर बंद हुआ।दिन के दौरान यह नीचे में 11,125.60 अंक और ऊंचे में 11,300.20 अंक तक घटबढ में रहा। आईटीसी कंपनी के शेयर में 2.64 प्रतिशत तक की गिरावट रही। कंपनी ने आज अपने तिमाही परिणाम जारी किये।

इसे भी पढ़ें: चुनावों में कटुता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष जिम्मेदार: राजनाथ सिंह

मार्च में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.72 प्रतिशत बढ़कर 3,481.90 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को प्रोन्नत कर आईटीसी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बना दिया। वाई.सी. देवेश्वर के निधन के बाद यह कदम उठाया गया। लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में एचडीएफसी का शेयर 1.06 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी के मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही के आंकड़ों में उसका एकल शुद्ध लाभ 26.8 प्रतिशत बढ़कर 2,862 करोड़ रुपये हो गया। हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया और हीरो मोटोकार्प का शेयर मूल्य 0.87 प्रतिशत तक बढ़ गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों का घरेलू निवेशकों पर असर पड़ा।अमेरिका- चीन के बीच व्यापार वार्ता से जुड़े समाचारों को देखते हुये चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजार भी गिरावट में रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़