शेयर बाजार का उत्साह मंगलवार को भी रहा जारी, शुरुआती कारोबार में 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स

sensex-jumps-over-200-points-the-market-enthusiasm-continued-on-tuesday

बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 205.24 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 39,557.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

मुंबई। मोदी सरकार के एक बार फिर सत्ता में लौटने की उम्मीदों को लेकर शेयर बाजार में उत्साह मंगलवार को भी जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मंगलवार को 200 अंक और चढ़कर 39,565.82 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 205.24 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 39,557.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 

इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजारों में दिखी तेजी, 40 शेयर 52 सप्ताह की ऊंचाई पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.90 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 11,877.15 अंक को छू गया। आम चुनाव के लिये मतदान समाप्त होने के बाद रविवार को जारी सर्वेक्षणों में मोदी सरकार के फिर से सत्ता में लौटने के पूर्वानुमान सामने आने के बाद सोमवार को भी बाजार में जोरदार तेजी रही।इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत बढ़कर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत बढकर 11,828.25 अंक पर बंद हुआ। 

इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल के नतीजे से पहले बाजार में आई जोरदार तेजी, सेंसेक्स 537 अंक उछला

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज आटो, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, वेदांता, एक्सिस बेंक और एशियन पेंट्स में 2.21 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई। दुसरी तरफ टाटा मोटार्स, यस बैंक, भारतीय एयरटेल, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, ओएनजीसी और टीसीएस में 3.18 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़