- |
- |
शेयर बाजार में रही रौनक, सेंसेक्स 750 अंक उछला; निफ्टी में भी तेजी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 1, 2021 16:51
- Like

सेंसेक्स के शेयरों में 29 लाभ में रहे।बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और टाइटन शामिल हैं। इनमें 5.94 प्रतिशत की तेजी आयी।
मुंबई। आर्थिक वृद्धि के सकारात्मक दायरे में आने के साथ बीएसई सेंसेक्स सोमवार को करीब 750 अंक उछलकर बंद हुआ।एनएसई निफ्टी में भी 232 अंक से अधिक की तेजी आयी। चालू वित्त वर्ष में शुरू की दो तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि में गिरावट के बाद तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी में वृद्धि दर्ज की गयी है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स दोपहर कारोबार में कुछ समय के लिये 50,000 के ऊपर तक चला गया था। पर अंत में यह 749.85 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 49,849.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 232.40 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,761.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 29 लाभ में रहे।बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और टाइटन शामिल हैं। इनमें 5.94 प्रतिशत की तेजी आयी। शुक्रवार को जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इसे भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक के MD और CEO नियुक्त किए गए केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक माटम वेंकट राव
विश्लेषकों के अनुसार बिजली खपत, निर्यात, माल ढुलाई जैसे आंकड़ें यह संकेत देते हैं कि घरेलू अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पुनरूद्धार के रास्ते पर लौट रही है। बीएसई सेंसेक्स पिछले सपताह शुक्रवार को 1,939.32 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 568.20 अंक लुढ़क गये थे। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने शुद्ध आधार पर शुक्रवार को 8,295.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। बांड बाजारों में कुछ स्थिरता के साथ एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी रही।इसके अलावा, अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के मामले में कुछ प्रगति की खबर से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 8 पैसे टूटकर 73.55 पर बंद हुई।

बिज़नेस
कारखानों से ऑक्सीजन अस्पतालों तक पहुंचाने में आ रही परिवहन की समस्या!
अप्रैल 22 1000 views
टाटा स्टील ने भुगतान नहीं करने को लेकर लिबर्टी स्टील को कोर्ट में घसीटा
अप्रैल 22 1000 views
झरोखे से...
कोविड-कचरे में कमी ला सकती है आईआईटी मंडी की नयी खोज
अप्रैल 22 1000 views
फटे हुए बयान और संस्कारों का मौसम (व्यंग्य)
अप्रैल 22 1000 views
Gyan Ganga: जब प्रभु ने बालि को उसके प्रश्नों के जवाब दिए!
अप्रैल 22 1000 views

