सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर पर बंद, नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति पर

sensex-nifty-close-lower-ahead-of-us-federal-reserve-policy-outcome
[email protected] । Sep 26 2018 6:18PM

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स करीब 110 अंक नुकसान में बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की समीक्षा बैठक के पहले बाजार में अनिश्चितता दिखी।

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स करीब 110 अंक नुकसान में बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की समीक्षा बैठक के पहले बाजार में अनिश्चितता दिखी। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लिवाली-बिकवाली के झोंके बीच करीब 581 अंक के दायरे में ऊपर-नीचे हुआ। ब्रोकरों ने बताया कि इसके अलावा बृहस्पतिवार को सितंबर डेरीवेटिव सौदों का अंतिम दिन होने से निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा।

घरेलू निवेशकों की लिवाली के समर्थन से एक समय सेंसेक्स चढ़ कर 36,938.74 अंक तक पहुंच गया था, लेकिन जल्द ही यह टूट कर 36,357.93 अंक नीचे आ गया। अंत में सेंसेक्स 109.79 अंक यानी 0.30% गिरकर 36,542.27 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.65 अंक यानी 0.12% घटकर 11,053.80 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 11,145.55 अंक से 10,993.05 अंक के बीच ऊपर स्तर तक पहुंचा।

ब्रोकरों ने कहा कि बृहस्पतिवार को सितंबर डेरीवेटव सौदों का अंतिम दिन होने से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर चला जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 1,231.70 करोड़ रुपये के शेयर बचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,284.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति जारी होने पर है। उन्हें ब्याज दरों के बढ़ाए जाने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़