बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 39100 के पार Sensex; nifty की सतर्क शुरुआत

Sensex

पिछले सत्र में सेंसेक्स 185.23 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 39,086.03 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 64.75 अंक या 0.56 प्रतिशत चढ़कर 11,535 पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर भी निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुई हैं।

मुंबई।  वैश्विक संकेतों में नरमी के चलते घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और इस दौरान सेंसेक्स तथा निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। बीएसई सेंसेक्स 150.33 अंक की तेजी के साथ खुला, लेकिन उसने अपनी ज्यादातर बढ़त खो दी और 12.69 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,098.72 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 13.80 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 11,548.80 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एमएंडएम में देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के CFO अनुपम जिंदल ने पद छोड़ा, 11 सितंबर को पद से होंगे मुक्त

इसके अलावा मारुति, टीसीएस, एलएंडटी, टाइटन, बजाज ऑटो और सन फार्मा में भी तेजी रही। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 185.23 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 39,086.03 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 64.75 अंक या 0.56 प्रतिशत चढ़कर 11,535 पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर भी निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़