रिजर्व बैंक बोर्ड बैठक के नतीजों से पहले सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

sensex-raised-300-points-before-the-results-of-the-reserve-bank-board-meeting
[email protected] । Nov 19 2018 4:35PM

भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर 35,774.88 अंक पर पहुंच गया। विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से भी बाजार में तेजी आई।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर 35,774.88 अंक पर पहुंच गया। विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से भी बाजार में तेजी आई। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूती रुख के साथ शुरूआती से भी यहां धारणा को बल मिला। केंद्र और रिजर्व बैंक के गतिरोध के बीच आरबीआई के निदेशक मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार चल रही थी। बैठक में सूक्ष्म ,लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज की सहूलियत तथा आरबीआई के आरक्षित भंडार के विषय में कुछ स्वतंत्र निदेशक गवर्नर उर्जित पटेल और उनके सहयोगी डिप्टी गवर्नरों को घेरने के प्रयास की संभावना व्यक्त की जा रही थी। हालांकि, इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पक्ष सहमति बनाने के पक्ष में हैं। बैठक की शुरूआत के साथ इसको लेकर सकारात्मक परिणाम की उम्मीद से बाजार का ‘मूड’ बेहतर हुआ। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,647.62 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 35,818.65 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 317.72 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,774.88 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का तीन अक्तूबर के बाद का उच्चस्तर है। उस दिन सेंसेक्स 35,975.63 अंक पर बंद हुआ था। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 315.17 अंक चढ़ा था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,750 अंक के स्तर को पार कर 10,774.70 अंक तक गया। अंत में निफ्टी 81.20 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,763.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वेदांता 7.19 प्रतिशत तक लाभ में रहे। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 844.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 372.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़