कंपनियों के नतीजे आने से पहले सेंसेक्स 213 अंक मजबूत
बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 213 अंक की तेजी के साथ 29,788 अंक पर बंद हुआ।
मुंबई। बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 213 अंक की तेजी के साथ 29,788 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूख के बीच कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे को लेकर निवेशकों की उम्मीद के साथ यह तेजी आयी। पूंजीगत सामान, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाले क्षेत्र, सार्वजनिक उपक्रम, रीयल्टी तथा बैंक क्षेत्र में तेजी से धारणा को बल मिला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और अंत में यह 212.61 अंक या 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,788.35 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.55 अंक 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,237 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,242.70 अंक तक चला गया था। कारोबारियों के अनुसार फरवरी के औद्योगिक उत्पादन तथा मार्च महीने के लिये मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने लिवाली की। आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्च तिमाही का परिणाम गुरूवार को आना है। निवेशकों को इसके बेहतर रहने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़