BSE सेंसेक्स 261 अंक मजबूत, निफ्टी 10,600 अंक के पार

Sensex rises 262 pts, Nifty above 10,600 on oil correction and strong rupee
[email protected] । May 25 2018 6:31PM

स्थानीय शेयर बाजारों में आज दूसरे दिन भी तेजी जारी रही और ऊर्जा, धातु, बुनियादी ढांचागत क्षेत्र, वाहन तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बंबई बाजार का सेंसेक्स और 261 अंक सुधर कर 34,924.87 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में आज दूसरे दिन भी तेजी जारी रही और ऊर्जा, धातु, बुनियादी ढांचागत क्षेत्र, वाहन तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बंबई बाजार का सेंसेक्स और 261 अंक सुधर कर 34,924.87 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,600 अंक के पार हो गया। ब्रोकरों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार को बल मिला।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त लेकर 34,753.47 अंक पर खुला और एक समय 35,017.93 अंक तक चढ़ गया था। कारोबार की समाप्ति पर यह 261.76 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की बढ़त लेकर 34,924.87 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 318.20 अंक मजबूत हुआ था। निफ्टी 91.30 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,605.15 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 76.57 अंक और निफ्टी 8.75 अंक की तेजी में रहा। इस बीच गुरुवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 789.78 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 311.11 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़