शेयर बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 271 अंक चढ़ा

sensex-rises-271-points-on-the-stock-market-the-decline-on-three-days-continued
[email protected] । Jan 23 2020 6:47PM

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.45 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 12,180.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) सर्वाधिक लाभ में रहे।कंपनी का एकीकृत लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 2,560.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मुंबई। बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट पर बृहस्पतिवार को विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 271 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के बावजूद बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार में सुधार दर्ज किया गया। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 271.02 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 41,386.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 41,413.96 तथा नीचे में 41,098.91 अंक तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.45 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 12,180.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) सर्वाधिक लाभ में रहे।कंपनी का एकीकृत लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 2,560.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

इसके बाद आज कारोबार में कंपनी का शेयर 2.98 प्रतिशत चढ़ गया।भारती एयरटेल का शेयर 1.8 प्रतिशत मजबूत हो गया।कंपनी को समायोजित सकल आय (एजीआर) की मद में 35,586 करोड़ रुपये का बकाया देना है। उसके इस बयान से शेयर में तेजी आयी कि वह उच्चतम न्यायालय में दायर पुनरीक्षा याचिका पर आने वाले निर्णय की प्रतीक्षा करेगी।न्यायालय इस पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।सूत्रों ने यह भी कहा कि दूरसंचार विभाग ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे 23 जनवरी तक एजीआर बकाया भुगतान नहीं होने पर दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करे।न्यायालय ने कंपनियों से 23 जनवरी तक एजीआर का भुगतान करने को कहा था। हाल के नुकसान के बाद बैंक शेयरों में भी तेजी रही। एसबीआई का शेयर 2.26 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.41 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.14 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 0.96 प्रतिशत मजबूत हुए।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में उछला सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों में आई तेजी और गिरावट

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम में गिरावट से ओएनजीसी का शेयर 1.12 प्रतिशत नीचे आ गया। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टीसीएस, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति नुकसान में रहे। विशेषज्ञों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में चुनींदा शेयरों में खरीदारी से मजबूती रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान हल्के सुधार के बाद बैंक, वाहन और मझोले एवं लघु कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में आज मजबूती आयी।हमारा मानना है कि निकट भविष्य में निवेशक सतर्क रुख अपनाएंगे।बजट को लेकर बाजार में पहले ही काफी कुछ चीजों पर गौर किया गया।साथ ही कंपनियों की तीसरी तिमाही में आय वृद्धि में सुधार भी उम्मीद से कम रहा।’’चीन के शंघाई, हांगकांग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया सोल के बाजारों में 2.75 प्रतिशत तक की गिरावट रही।यूरोपीय बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़