सेंसेक्स में 424 अंक की बड़ी गिरावट, टाटा मोटर्स 18 प्रतिशत टूटा

sensex-slips-424-points-tata-motors-falls-18-percent
[email protected] । Feb 8 2019 6:21PM

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.80 अंक यानी 1.14 प्रतिशत गिरकर 10,943.60 अंक पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि धातु तथा वाहन कंपनियों में अचानक बिकवाली होने से घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट रही।

मुंबई।अमेरिका और चीन के व्यापारिक तनाव के बीच वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों तथा धातु एवं वाहन कंपनियों में बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 424 अंक से अधिक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 424.61 अंक यानी 1.15 प्रतिशत टूटकर 36,546.48 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.80 अंक यानी 1.14 प्रतिशत गिरकर 10,943.60 अंक पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि धातु तथा वाहन कंपनियों में अचानक बिकवाली होने से घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट रही।

इसे भी पड़ें- अमेजन के CEO ने इनक्वायरर के प्रकाशक पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स सर्वाधिक 17.93 प्रतिशत गिरा। इसके अलावा वेदांता, टाटा स्टील, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी में 5.75 प्रतिशत तक की गिरावट रही। वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प में 0.95 प्रतिशत तक की तेजी रही।

इसे भी पड़ें- ब्याज दरों में कटौती से वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा, कर्ज सस्ता होगा: वित्त मंत्री

इस बीच, प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 418.01 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 294.11 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.19 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.20 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत नीचे आया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़