मौद्रिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसला
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के बुधवार को आने वाले नतीजों से पहले सतर्कता के माहौल में आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आ गया।
मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के बुधवार को आने वाले नतीजों से पहले सतर्कता के माहौल में आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आ गया और 31,190.56 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 9,700 अंक के रिकॉर्ड को छूने के बाद नीचे आया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुछ बढ़त के साथ खुलने के बाद और चढ़ा और अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 31,430.32 अंक तक पहुंचा।
बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह 118.93 अंक या 0.38 प्रतिशत के नुकसान से 31,190.56 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 171.90 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज पहली बार 9,700 अंक के स्तर को पार कर गया। लेकिन बाद में यह इस स्तर पर टिक नहीं पाया और अंत में 37.95 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 9,637.15 अंक पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़