चौतरफा लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 11 महीने के उच्च स्तर पर

[email protected] । Jul 11 2016 5:41PM

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज लगभग 500 अंक का उछाल दर्ज किया गया

मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज लगभग 500 अंक का उछाल दर्ज किया गया और यह 11 महीने के उच्च स्तर 27,627 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 8,400 अंक से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स में एक माह के दौरान किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार धारणा मजबूत हुई। अमेरिका में रोजगार के बारे में सकारात्मक आंकड़ों तथा जापान में सत्तारूढ़ पार्टी को सप्ताहांत के चुनावों में विजय ने निवेशकों की उत्साहित किया। उनके अनुसार निवेशकों का ध्यान अब कंपनियों के वित्तीय परिणामों के पहले चरण पर केंद्रित हो गया है।

टीसीएस व इन्फोसिस के वित्तीय परिणाम क्रमशः गुरुवार व शुक्रवार को आने हैं। मानसून द्वारा देश के अधिकांश हिस्सों में दस्तक देने तथा जीएसटी के लंबित विधेयक के राज्यसभा में पारित होने की संभावनाओं को बल मिलने से भी बाजार में उत्साह देखा गया। बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स ऊंचा खुलने के बाद 499.79 अंक उछलकर 27,629.69 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 25 मई के बाद यह किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी तेजी है। उस दिन इसमें 575.70 अंक की तेजी आई थी। सेंसेक्स का आज का बंद स्तर पिछले साल 19 अगस्त के बाद सबसे ऊंचा है जबकि यह 27,931.64 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघने के बाद 144.70 अंक लाभ के साथ 8,467.90 अंक पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़