बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक हुआ मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त

Sensex up 47 points in early morning trade
[email protected] । Jun 13 2018 5:21PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 47 अंक की बढ़त के साथ 35,739.16 अंक पर बंद हुआ। साफ्टवेयर निर्यातक तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 47 अंक की बढ़त के साथ 35,739.16 अंक पर बंद हुआ। साफ्टवेयर निर्यातक तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी। विनिर्माण तथा खनन क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन से इस साल अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की खबर से लिवाली गतिविधियां देखी गयी। हालांकि खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से मई में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.87 प्रतिशत होने से चिंता बढ़ी है। तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से एक समय 35,877.41 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। 

हालांकि बाद में बिकवाली से इसमें कुछ गिरावट आयी और अंत में 46.64 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,739.16 पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 248.85 अंक मजबूत हुआ। इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 13.85 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,856.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,893.25 से 10,842.65 अंक के दायरे में रहा। 

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल 1,327.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,168.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी देखी गयी। निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीति निर्णय की प्रतीक्षा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़