सेंसेक्स ने लगाई 323 अंक की छलांग, 34,000 के ऊपर पहुंचा

Sensex Zooms Over 300 Points, Regains 34,000; Rupee Recovers
[email protected] । Feb 23 2018 4:55PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 323 अंक की छलांग के साथ 34,000 अंक के स्तर को पार कर 34,142.15 अंक पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच मार्च के डेरिवेटिव अनुबंधों की शुरूआत तेजी के साथ हुई।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 323 अंक की छलांग के साथ 34,000 अंक के स्तर को पार कर 34,142.15 अंक पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच मार्च के डेरिवेटिव अनुबंधों की शुरूआत तेजी के साथ हुई। इसके अलावा कारोबार के दौरान रुपया भी मजबूती के साथ 64.76 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। इसके साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। मार्च वायदा- विकल्प कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ होने और एशियाई बाजारों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,832 अंक पर सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 34,000 अंक के स्तर को लांघ गया।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 34,167.60 अंक का दिन का उच्चस्तर छुआ। अंत में यह 322.65 अंक या 0.95 प्रतिशत के लाभ से 34,142.15 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 15 फरवरी को सेंसेक्स ने इस स्तर को छुआ था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 25.36 अंक टूटा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी सकारात्मक दायरे में रहने के बाद 10,499.10 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में निफ्टी 108.35 अंक या 1.04 प्रतिशत के लाभ से 10,491.05 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 131.39 अंक या 0.38 प्रतिशत तथा निफ्टी 38.75 अंक या 0.37 प्रतिशत के लाभ में रहा। पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद से शेयर बाजार दबाव में हैं। ऐसी भी आशंका है कि भारतीय रिजर्व बैंक बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़