जेएसडब्ल्यू स्टील सहित सात कंपनियों ने कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां जमा की

Seven companies including JSW Steel submit bids for coal block

जेएसडब्ल्यू स्टील और आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज सहित सात कंपनियों ने वाणिज्यिक खनन के लिए 11 खदानों की नीलामी प्रक्रिया के दूसरे प्रयास के तहत बिक्री के लिए रखे गए चार कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां जमा की हैं।

नयी दिल्ली। जेएसडब्ल्यू स्टील और आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज सहित सात कंपनियों ने वाणिज्यिक खनन के लिए 11 खदानों की नीलामी प्रक्रिया के दूसरे प्रयास के तहत बिक्री के लिए रखे गए चार कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां जमा की हैं। इन कोयला खदानों को इस साल 25 मार्च को शुरू किए गए पहले प्रयास में भी पेश किया गया था और उनके लिए एक-एक बोलियां मिली थीं। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, नीलामी प्रक्रिया में कुल सात कंपनियों ने अपनी बोली जमा की हैं।

इसे भी पढ़ें: खाने का सामान बेचने वाले रेहड़ी, पटरी वाले विक्रेताओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम शुरू

इन कंपनियों में ऑरो कोल प्राइवेट लि., जेएसडब्ल्यू स्टील, एमपी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लि., आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज, असम मिनरल डेवलपमेंट कॉर्प लि., वर्चुअस माइनिंग लि. और ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लि. शामिल हैं। वहीं इन चार कोयला ब्लॉक में बहेराबंद नॉर्थ एक्सटेंशन, गोंडबहेरा उझेनी पूर्व, लालगढ़ (उत्तर) और टोकीसुद ब्लॉक 2 शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़