सात सेज को परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए और समय

[email protected] । Aug 26 2016 5:29PM

सरकार ने सात डेवलपरों व इकाइयों को उनकी सेज परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए और समय दिया है। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड की बैठक में यह फैसला हुआ।

सरकार ने सात डेवलपरों व इकाइयों को उनकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए और समय दिया है। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड (बीओए) की 12 अगस्त को हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। बीओए 19 सदस्यीय अंतर मंत्रालयी निकाय है जो कि सेज से जुड़े मामलों को देखता है। यह इन क्षेत्रों के डेवलपरों व इकाइयों को एक खिड़की मंजूरी सुविधा उपलब्ध कराता है।

बैठक के ब्यौरे के अनुसार बोर्ड ने केरल स्टेट आईटी इनफ्रास्ट्रक्चर को राज्य में आईटी, आईटीईएस सेज के लिए एक साल का और समय दिया है। इसी तरह तेलंगाना स्टेट इंडस्ट्रीयल इनफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन को आंध्र प्रदेश में आईटी आईटीईएस सेज परियोजना के लिए सयमावधि बढ़ाकर एक जुलाई 2018 की गई है। उल्लेखनीय है कि सेज से निर्यात 2015-16 में 0.77 प्रतिशत बढ़कर 4.67 लाख करोड़ रुपये रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़