सेवा इंटरनेशनल को पुनर्निर्माण के लिए मिला 500,000 US डालर का अनुदान

sewa-international-gets-usd-500-000-reconstruction-grant
[email protected] । Aug 8 2018 11:25AM

भारत की एक गैर लाभकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल को पिछले साल अमेरिका के टेक्सास राज्य में आये हार्वे तूफान के कारण तबाह हो गये घरों के पुनर्निर्माण के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया है।

ह्यूस्टन। भारत की एक गैर लाभकारी संगठन सेवा इंटरनेशनल को पिछले साल अमेरिका के टेक्सास राज्य में आये हार्वे तूफान के कारण तबाह हो गये घरों के पुनर्निर्माण के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया है। अमेरिका की रेड क्रास ने सेवा को टेक्सास के ब्राजोरिया काउंटी में रोशरान विलेज के पुनर्निर्माण के लिए सेवा इंटरनेशनल को अनुदान दिया है।

सेवा इंटरनेशनल अगले 18 महीनों में पूरी तरह से नष्ट हो गये 11 घरों और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुये 24 घरों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा। इससे 154 लोगों को लाभ मिलेगा। सेवा इंटरनेशनल के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह अनुदान सेवा द्वारा किये गये अच्छे काम की पुष्टि करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़