शापूरजी पालोनजी ने जम्मू उधमपुर हाइवे परियोजना में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

Google Free License
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 02, 2022 3:39PM
शापूरजी पालोनजी समूह ने एसपी जम्मू उधमपुर हाइवे लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) को बेचने की घोषणा की है। समूह ने हालांकि इस बिक्री की राशि का खुलासा नहीं किया है।
नयी दिल्ली। शापूरजी पालोनजी समूह ने एसपी जम्मू उधमपुर हाइवे लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) को बेचने की घोषणा की है। समूह ने हालांकि इस बिक्री की राशि का खुलासा नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ने लगा मंकीपॉक्स का खतरा, एक और नाइजीरियन व्यक्ति पाया गया संक्रमित
समूह ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि शापूरजी पालोनजी जम्मू उधमपुर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से से मिली जम्मू-उधमपुर राजमार्ग परियोजना का बनाओ, चलाओ, स्थानांतरित करो (निश्चित अवधि की) के आधार पर निर्माण करने वाली कंपनी है।
इसे भी पढ़ें: अपने 12,000 कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट की प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण देगी एलटीआई
बयान के अनुसार, 64.5 किलोमीटर लंबा और चार लेन वाला जम्मू उधमपुर राजमार्ग भारत में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ से संपर्क को बढ़ाता है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।