Stock Market Updates: सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ बंद, रुपया भी हुआ मजबूत

Share market update
प्रतिरूप फोटो
ANI

Sensex 390.02 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61045.74 पर बंद हुआ, वहीं Nifty 50 110.45 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,163.80 पर बंद हुआ। बैंकिंग गेज निफ्टी बैंक 289 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,371.25 पर बंद हुआ।

भारतीय बाजार के सूचकांकों  में लगातार दूसरे सत्र में तेजी रही। Sensex 390.02 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61045.74 पर बंद हुआ, वहीं Nifty 50 110.45 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,163.80 पर बंद हुआ। बैंकिंग गेज निफ्टी बैंक 289 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,371.25 पर बंद हुआ। सेक्टरों में, आईटी, बिजली और पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में समाप्त हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बैंक और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर HINDALCO के शेयर 2.93 फीसदी के उछाल के साथ, TATASTEEL में 2.39 फीसदी, LT में 2.35 फीसदी, UPL में 1.92 फीसदी की WIPRO में 1.79 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. 

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर TATAMOTORS में 1.57 फीसदी, ADANIENT में 1.50 फीसदी, HDFCLIFE में 1.49 फीसदी, ULTRACEMCO में 1.33 फीसदी और BPCL में 0.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 

इसे भी पढ़ें: Salasar Techno Engineering को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

भारतीय रुपया में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.76 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 पैसे बढ़कर 81.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़