शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 1.72 लाख करोड़ बढ़ी

shares-of-investors-rose-sharply-by-1-72-lakh-crores-in-the-stock-market
[email protected] । Nov 3 2018 11:52AM

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 1.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक करीब 580 अंक उछला।

नयी दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 1.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक करीब 580 अंक उछला। बाजार में तेजी बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,72,870.06 करोड़ रुपये बढ़कर 1,40,78,702.09 करोड़ रुपये हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 579.68 अंक यानी 1.68 प्रतिशत बढ़कर 35,011.65 पर बंद हुआ। 

बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ फंड प्रबंधक (इक्विटी) अभिजीत डे ने कहा, "नवबंर में सपाट शुरूआत के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूत तेजी देखी गयी। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती से कारोबारी धारणा का समर्थन मिला। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी निवेशकों का लिवाली पर जोर दिया।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़