गुवाहाटी में जहाज मरम्मत केंद्र का निर्माण अगले साल मई से शुरू होगाः सोनोवाल
बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सोनोवाल ने पांडु जहाज मरम्मत केंद्र की प्रगति के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
नयी दिल्ली| केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि गुवाहाटी में पांडु जहाज मरम्मत केंद्र का निर्माण मई, 2022 से शुरू होगा और इसके 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सोनोवाल ने पांडु जहाज मरम्मत केंद्र की प्रगति के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसमें भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना की समीक्षा की गई।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस परियोजना से संबंधित तकनीकी काम को पूरा किया जा रहा है। मई, 2022 से इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
इसका निर्माण दो साल के भीतर यानी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।’’ पांडु जहाज मरम्मत केंद्र की घोषणा 26 अगस्त, 2021 को की गई थी।
इसका डिजाइन एवं क्रियान्वयन जलमार्ग प्राधिकरण और कोचीन शिपयार्ड मिलकर कर रहे हैं जबकि आईआईटी-मद्रास तकनीकी समर्थन दे रहा है।
अन्य न्यूज़