पैसा लगाने का अच्छा मौका, श्याम मेटेलिक्स बाजार में IPO लाने का कर रही प्लान

IPO

श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया है।कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।

नयी दिल्ली। एकीकृत धातु उत्पादक कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी ने अपने 909 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रतिशत शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जून को बोल लगा सकेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पताल को 400 ऑक्सीजन बेड देगी फाइजर, मुंबई को भी मिली 30 आईसीयू बेड की मदद

कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसे में ओएफएस के तहत अब 450 करोड़ रुपये के बजाय 252 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की जाएगी। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी अनुषंगी श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान में करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़